नई दिल्ली, जुलाई 2 -- हिन्दुस्तान के अभियान बोले अलीगढ़ के तहत जब टीम छर्रा अड्डा क्षेत्र पहुंचा, तो वहां की स्थिति ने नगर निगम की नाले सफाई की तैयारी को कठघरे में खड़ा कर दिया। लोगों ने बताया कि बैकुंठ नगर से शुरु होने वाले इस रोड की स्थित बारिश में काफी भयावह हो जाती है। छर्रा अड्डा, नौरंगाबाद को सिविल लाइन और जीटी रोड से जोड़ने वाला व्यस्त इलाका है, जहां पुल के दोनों ओर हजारों लोगों की आबादी बसी है। मीनाक्षी पुल से छर्रा अड्डा पुल तक केवल एक ओर ही नाले की व्यवस्था है। दूसरी ओर रेलवे की हावड़ा लाइन होने के कारण जल निकासी के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं है। नतीजतन बारिश के दौरान पानी जमा होकर सड़कों को तालाब में तब्दील कर देता है। पिछले दिनों हुई बारिश से गुरुद्वारा बैकुंठ नगर, पंजाबी कॉलोनी, ताड़ का नगला, सुरेंद्र नगर तिराहा और छर्रा अड्...