दरभंगा, जुलाई 15 -- लहेरियासराय। प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार शिव गोपाल मिश्र के निर्देश पर दावा वाद से संबंधित अधिवक्ताओं की बैठक एडीआर भवन में हुई। उन्होंने कहा कि बिहार मोटर वाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के अध्यक्ष ने दावा वादों को मध्यस्थता के जरिए निपटाने पर जोर दिया है। जिला व अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय सुमन कुमार दिवाकर ने कहा कि राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी बीमा कंपनियों एवं अधिवक्ताओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। मध्यस्थता के जरिए निपटाये जाने वाले मामलों का चयन कर मामले के सभी पक्षकारों को न्यायालय द्वारा नोटिस किया जा रहा है। पक्षकारों द्वारा रेफरल आदेश पर सहमति देने पर मामले को मध्यस्थता के लिए भेजा जाएगा। विशेष उत्पाद न्यायाधीश द्वितीय रविशंकर कुमार ने भी मध्यस्थ...