सीतापुर, जुलाई 12 -- तंबौर, संवाददाता। तंबौर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बाबा का दावा झूठा निकला। सांप काटने से बुजुर्ग महिला को परिजन पहले वैद्य और निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी बीच परिजन उसे एक बाबा के पास इलाज के लिए ले गए। जहां बाबा के उसको गोबर के ढेर के नीचे दबा दिया। दावा किया कि महिला 24 घंटे में जीवित हो जाएगी। देर शाम परिजनों को भी अपनी गलती का अहसास हुआ। उन लोगों ने गोबर को हटाया और वृद्ध महिला के शव को बाहर निकला। इसे लेकर वहां जुटे लोग बाबा के इस झूठे दावे को लेकर हतप्रभ थे। चकपुरवा गांव में 60 वर्षीय कलावती पत्नी अर्जुन गुरुवार को गोबर के कंडे सही कर रही थी। तभी जहरीले सांप ने उनको काट लिया। महिला के पुत्र अनिल कुमार ने बताया कि घटना के बाद उन्हें पहले बिसवां खुर्द एक वैद्य के यहां...