बेगुसराय, अगस्त 31 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक भरत खेड़ा की ओर से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक की गई। डीएम तुषार सिंगला ने विशेष प्रेक्षक महोदय को विशेष गहन पुनरीक्षण में अब तक किये गये कार्यो से अवगत कराया गया। प्रेक्षक ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण का उद्देशय है कि जो भी मतदाता भारत के नागरिक है उनका नाम मतदाता सूची में शामिल हो। अयोग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटे। प्रेक्षक ने कहा कि 1 अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद दावा -आपत्ति दाखिल करने की अंतिम तिथि 1 सितंबर है। इसलिए सभी राजनीतिक दलों से छूटे हुए मतदाताओं का प्रपत्र 6 के साथ आवश्यक दस्तावेज ...