बक्सर, अगस्त 4 -- पेज 4, बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर प्रखंड कार्यालय कक्ष में सोमवार को डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचक सूची में प्रकाशित प्रारूप के आलोक में दावा-आपत्ति प्राप्ति के विशेष कैंप का निरीक्षण व समीक्षा की गई। इस दौरान मतदाता सूची के प्रकाशित प्रारूप का वर्ष 2003 के मतदाता सूची के लिंकेज की समीक्षा की गई। जिसमें पाया गया कि बक्सर विधानसभा अंतर्गत बक्सर प्रखंड का लगभग 35 प्रतिशत कार्य हो चुका है। वहीं, सहायक निर्वाचक निबंधन अधिकारी को निर्देश दिया गया कि अगले 02 दिनों में शत-प्रतिशत लिंकेज की कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगे। समीक्षा के क्रम में सहायक निर्वाचक निबंधन अधिकारी ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय के विशेष कैंप में दावा-आपत्ति के संबंध में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। डीएम ने निर्देश दिया कि इस संबंध मे...