बेगुसराय, अगस्त 14 -- बीहट। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को बरौनी प्रखंड मुख्यालय स्थित नीरज सभागार में विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर हो रहे दावा, आपत्ति, वांछित दस्तावेज संग्रहण कार्य की समीक्षा की गई। बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि बरौनी प्रखंड अंतर्गत आने वाले तेघड़ा, मटिहानी तथा बेगूसराय विधानसभा के बीएलओ, सुपरवाईजर एवं मतदान केन्द्र स्तरीय अधिकारियों के साथ कार्य की समीक्षा की गई। बीडीओ ने बताया कि वांछित दस्तावेज संग्रहण कार्य में तेजी लाने को लेकर बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...