दरभंगा, अगस्त 3 -- सिंहवाड़ा। प्रखंड मुख्यालय के निर्वाचन कार्यालय परिसर में शनिवार को दावा-आपत्ति लेकर आने वाले मतदाताओं का इंतजार संध्या पांच बजे तक होता रहा। एक भी मतदाता दावा-आपत्ति करने नहीं पहुंचे। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एक अगस्त को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन होने के बाद दावा-आपत्ति लेने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। एक सितंबर तक यहां मतदाता दावा-आपत्ति जमा कर सकते हैं। जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में किसी भी कारण से छूट गया है या किसी भी प्रकार की अशुद्धि है तो वे शिविर में दावा आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। बीडीओ अमरेन्द्र पंडित की देखरेख में चलने वाले इस विशेष शिविर में रविवार को भी मतदाता पहुंचकर दावा-आपत्ति करेंगे। बीडीओ ने बताया कि पंचायतों में जागरूकता के लिए पंचायत सचिव सहित अन्य कर्...