पटना, अगस्त 27 -- बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत दावा-आपत्ति के दौरान अब तक 6 लाख 35 हजार 124 लोगों ने नए मतदाता बनने के लिए आवेदन दाखिल किया है। इनका निपटारा चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सात दिनों के अंदर किया जाना है। इनमें अब तक 27,825 नए नामों को मतदाता सूची में शामिल करने की मंजूरी दी गई है। बुधवार को चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक मतदाताओं द्वारा दावा-आपत्ति के तहत 1 लाख 78 हजार 948 फॉर्म-7 और फॉर्म- 8 भरकर आवेदन किया गया है। इनमें 20 हजार 702 आवेदनों का निपटारा किया जा चुका है। चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य के 12 मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय दलों में सिर्फ भाकपा माले ने अब तक 53 दावा-आपत्ति पेश किए हैं, जबकि राज्य में इन सभी दलों के 1 लाख 60 हजार 813 बूथ स्तरीय एजेंट (बीएलए) हैं।...