सासाराम, अगस्त 16 -- दावथ, एक संवाददाता। थानाध्यक्ष कृपालजी के स्थानांतरण के उपरांत शनिवार को समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। कृपालजी का स्थानांतरण पिछले दिनों भोजपुर जिला में हो गया है। मौके पर उन्होने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण व पदस्थापन सामान्य बात है। लेकिन लोगों को अपना कार्यकाल सही तरीके से निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यकाल के दौरान उन्हें पंचायत प्रतिनिधियों, पत्रकार बंधुओं, सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय लोगों का काफी सहयोग मिला। जिसे वे कभी नहीं भूला पाएंगे। वहीं कई वक्ताओं ने थानाध्यक्ष के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि वह लोग भी उन्हें नहीं भूल पाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...