बिजनौर, मई 4 -- बैंक्वेट हाल से दावत खाकर लौट रहे एक युवक पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शनिवार को स्थानीय निवासी दीपक कुमार ने थाना नूरपुर में दी तहरीर में लिखा कि बीती रात दावत खाकर लौट रहा उसका भाई सौरभ कुमार जैसे ही अतीक की दुकान के पास पहुँचा, पहले से घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया। सूचना मिलते ही दीपक मौके पर पहुँचा और बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन हमलावरों ने उस पर भी हमला कर दिया। किसी प्रकार दीपक ने अपने भाई को हमलावरों से बचाया और उसे सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। इस हमले में सौरभ के सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। दीपक के अनुसार, हमलावरों की संख्या अधिक थी और वे सभी ताजपुर के ही निवासी थे। रात होने की वजह से हमलावरों की स्पष्ट पहचान नहीं हो सकी है।...