हाथरस, जून 4 -- दावत में परसाई के दौरान मारपीट। मुरसान। कस्बा मुरसान के गांव मगटई में दावत में पूआ बरसाने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान दोनों युवक घायल हो गए। आजाद सिंह निवासी गांव मगटई ने बताया गया। गांव में ही एक दावत में परसाई कर रहे थे। इस दौरान गांव के रहने वाले भागीरथ ने पुआ परसने के दौरान किसी बात को लेकर गाली गलौज कर दी। इसी बात को लेकर दोनों पर सामने सामने आ गए और जिसमें दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दोनों युवक घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलती है मुरसान पुलिस मौके पर पहुंच गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...