बस्ती, मई 4 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। लालगंज थानाक्षेत्र के परसांव गांव के मुख्तार ने गांव के एक व्यक्ति पर अपनी झोपड़ी फूंकने का आरोप लगाया है। थानाक्षेत्र के परसांव गांव निवासी मुख्तार ने चौकी इंचार्ज कुदरहा रामअशोक यादव को लिखित शिकायत-पत्र देकर झोपड़ी फूंकने का आरोप लगाया है। इन्होंने अपनी शिकायती-पत्र में आरोप लगाया कि दबंग को मुर्गा खाने के लिए नहीं बुलाया तो इस बात से नाराज होकर मेरे छप्पर में आग लगाने के बाद भाग गया। आग लगने के बाद शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। एकत्रित लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक झोपड़ी सहित झोपड़ी में रखा चार बोरा गेहूं, दो बोरा सरसों, भूसा, चारपाई, बिस्तर सहित सारा सामान जलकर राख हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...