बरेली, मई 4 -- फतेहगंज पश्चिमी। कुरतरा गांव के अमित पुत्र हरीलाल 30 अप्रैल को दिन में 11.00ब जे दावत खाने गांव मीरापुर निवासी रामलाल के घर गए। रामलाल के घर दावात खाते समय रतनलाल के भाई के दामाद ने लोहे की रॉड से उनके सिर पर हमला कर दिया। जिससे अमित गंभीर रूप से घायल हो गए। अमित के साथियों ने आरोपी को पकड़ लिया। रतनलाल के पुत्रों ने आरोपी को छुड़ा कर भगा दिया। पुलिस ने घायल की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने घायल को सीएचसी भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...