शाहजहांपुर, अप्रैल 25 -- परौर। दावत खाने गये युवक से चार लोगों ने मारपीट की।जिससे वह घायल हो गया। परिजनों से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कलान ले गए। जहां से डॉक्टर ने उसे फर्रुखाबाद रेफर कर दिया। थाना परौर क्षेत्र के गांव कादराबाद निवासी अनंता पत्नी सुदेश ने थाने पर दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि, गांव के गुरजीत की लड़की की बारात की दावत चल रही थी। किसी बात को लेकर हमारे लड़के से उनकी कुछ बातचीत हो गई। देखते देखते चारों लोग हमारे लडके को लात घुसो व डंडे से मारने पीटने लगे। गांव वालों ने उसे किसी तरह उसे बचाया। भागते हुए वह लोग जान से मारने की धमकी देकर चले गए। जिससे हमारे लडके को गंभीर चोटें आयीं। आनन फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कलान ले गये।ज हाँ डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालात को देखते हुए उसे डॉु राममनोहर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद...