बिजनौर, फरवरी 23 -- क्षेत्र के गांव औरंगपुर फत्ता में हुई दावत में उड़द, कढ़ी चावल एवं छोले पूरी खाने के बाद करीब 150 ग्रामीण बीमार हो गए। उल्टी, दस्त एवं चक्कर आने की शिकायत के बाद ग्रामीण सरकारी अस्पताल भागे। जिससे अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों के हाथ पैर फूल गए। भाजपा नेताओं द्वारा जिलाधिकारी से की गई शिकायत के बाद गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का उपचार किया गया। गांव औरंगपुर फत्ता निवासी देवेन्द्र सिंह के पौते के नामकरण कार्यक्रम 21 फरवरी शुक्रवार रात को गांव में ही रामलीला भवन में आयोजित किया गया था। दावत में रिश्तेदार एवं आसपास से लगभग 300-400 लोग शामिल रहे। दावत में बनाए गए उड़द व कढ़ी चावल, छोला पूरी सभी लोगों ने खाए। करीब 15-20 घंटे बाद लोगों को चक्कर आने एवं उल्टी दस्त की शिकायत हुई। गांव में एक के बाद एक करीब 150 लोग ...