नैनीताल, अप्रैल 30 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल में राशन की बढ़ती कीमतों से आमजन की रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। दाल और खाद्य तेल 150 रुपये के पार हो चला है तो आटे के दाम भी 65 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। पर्यटन सीजन के पहले ही नैनीताल में महंगाई बढ़ने लगी है। बाजार में मसाले, खाद्य तेल, आटा, चावल की कीमतों में वृद्धि देखने को मिल रही है। किराना कारोबारी विनीता जोशी ने बताया कि बीते साल की तुलना में इस साल राशन की कीमतों में 20 से 40 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। इसका कारण हल्द्वानी मंडी से यहां तक राशन ट्रांसपोर्ट करने में वाहनों के भाड़े में वृद्धि होना है। किराना कारोबारी नीरज बिष्ट ने बताया कि पिछले साल की तुलना में आटे से लेकर सभी प्रकार के राशन के दाम बढ़े हैं। चीनी 45 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 50 रुपये प्रति किलो हो गई है। अलग-अ...