वाराणसी, जनवरी 12 -- वाराणसी। दालमंडी सड़क चौड़ीकरण परियोजना के अंतर्गत खरीदे गए भवनों का पहली बार सोमवार को बुलडोजर से ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया गया है। चौक थाने के समीप गली के मुहाने पर पूर्व में खरीदे गए दो भवनों की रजिस्ट्री पूर्ण होने के बाद बुलडोजर चलाया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के मुताबिक अभी अंदर प्रवेश के लिए जगह नहीं होने के कारण बाहर के ही भवनों को तोड़ा जा रहा है। ध्वस्तीकरण के लिए चौक थाने परिसर के पास दो जेसीबी को खड़ा कर दिया गया है। जरूरत के हिसाब से कार्रवाई जारी रहेगी। गौरतलब है कि तकरीबन 800 मीटर लम्बी सड़क को 17 मीटर चौड़ीकरण करने के लिए 184 भवनों का क्रय शुरू है। 20 भवनों में 48 रजिस्ट्री हो चुकी है। छह से आठ भवनों के ध्वस्तीकरण का कार्य भी जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...