वाराणसी, मई 18 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। लोक निर्माण विभाग ने दालमंडी मार्ग चौड़ीकरण के लिए राज्य सरकार को रिवाइज इस्टीमेट भेजा है। इसमें प्रभावित लोगों को मुआवजे के लिए 194 करोड़ और यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए 3 करोड़ की डिमांड की गई है। चौड़ीकरण के लिए कुछ महीने पहले मार्ग की नापी हो चुकी है। 650 मीटर लंबी और 17.4 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण पर लगभग 221 करोड़ लागत आएगी। इसमें सिविल वर्क (सड़क निर्माण) के प्रस्ताव को पहले मंजूरी मिल चुकी है। इसपर 24 करोड़ लागत आएगी। वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन शासन ने सिविल वर्क के लिए दो करोड़ रुपये जारी भी कर दिए हैं। अब मुआवजा और यूटिलिटी शिफ्टिंग की स्वीकृति के लिए 197 करोड़ का रिवाइज इस्टीमेट भेजा गया है। इस बारे में पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता केके सिंह ने बताया कि दालमंडी मार्ग चौड़ीकरण का ...