बगहा, मार्च 13 -- नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। शिकार पुर थाना के जयमंगलापुर गांव में एक कांड की जांच करने पहुंचे दारोगा विपिन कुमार के साथ कतिपय तत्वों ने मारपीट की है। घटना बुधवार की देर शाम की है। हमलावर रूनझुन उपाध्याय को दारोगा के साथ मौजूद जवानों ने पकड़ लिया। इस दौरान उसकी तबियतत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अभिरक्षा में उसकी चिकित्सा हो रही है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि दारोगा से दुर्व्यवहार करने वाले रुनझुन उपाध्याय के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। उसकी तबियत खराब होने के चलते उसे जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। मामला यह है कि साठी के वार्ड नं. 12 निवासी अफाक अली ने जयमंगलापुर के रूनझुन उपाध्याय तथा साठी निवासी करीम उर्फ राहुल के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी थी। आरोप लगाया था कि 21 जनवरी 2025 को रूनझु...