सीतामढ़ी, जनवरी 17 -- सीतामढ़ी। जिले के आठ केन्द्रों पर 18 व 21 जनवरी को आयोजित होने वाली बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की पुलिस अवर निरीक्षक पद के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा कड़ी चौकसी के बीच आयोजित की जाएगी। कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा संचालित कराने को लेकर शुक्रवार को कलेक्टे्रट के विमर्श कक्षा में डीएम रिची पांडेय व एसपी अमित रंजन ने वरीय अधिकारियों व केन्द्राधीक्षकों के साथ ब्रीफिंग कर तैयारियों की समीक्षा की। ब्रीफिंग में डीएम व एसपी ने कहा कि परीक्षा संचालन से संबंधित सभी पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक पूरी तत्परता एवं निष्ठा से कार्य करेंगे। उनकी जिम्मेवारी होगी कि वे कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन कराएं। किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई शिकायत मिलने पर उक्त केंद्र के केंद्राधीक्षक, विक्षक एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के विरुद्ध भी बिहार परीक...