मुजफ्फरपुर, नवम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मिठनपुरा थाने में तैनात एक दारोगा पर शराब माफिया से सांठगांठ का आरोप लगा है। ईओयू पटना के एसपी ने एसएसपी सुशील कुमार को पत्र लिखकर आरोप की जांच कराकर कार्रवाई का आग्रह किया है। बीते 18 नवंबर को जारी पत्र में कहा गया है कि मिठनपुरा थाना के बेला रोड मस्जिद चौक के रहने वाले विनोद कुमार ने ईमेल के माध्यम से ईओयू में शिकायत दी थी। इसमें कहा था कि मिठनपुरा थाने में तैनात उक्त दारोगा शराब का अवैध कारोबार व माफिया से साठगांठ करके अवैध रूप से आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। आवेदक का कहना है कि इसकी शिकायत करने पर दारोगा ने झूठे केस में फंसाने व हत्या कराने की धमकी दी है। सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि उनके पास अभी तक कोई पत्र नहीं आया है। अगर आवेदन आएगा तो इसकी जांच कर कार्रवाई हो...