बिहारशरीफ, अप्रैल 17 -- दारोगा पर अभद्र व्यवहार करने का लगाया आरोप शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के लालाबाग की महिला राखी कुमारी ने एसपी, डीआईजी सहित अन्य अधिकारियों को ज्ञापन भेजकर सदर थाना के दारोगा रौशन कुमार पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। महिला ने कहा कि पारिवारिक विवाद में दारोगा ने 16 अप्रैल को उसे व उसके पति गौतम कुमार गुप्ता को थाना में बुलाकर गाली गलौज की और अभद्र व्यवपहार किया। वहीं, दारोगा ने कहा कि दंपति पर वृद्ध मां के साथ मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगा था। दंपति को डांट फटकार लगाकर छोड़ दिया गया था। किसी तरह का अभद्र व्यवहार नहीं किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...