बगहा, जून 21 -- बेतिया/साठी। दारोगा बहाली के नाम पर 13 लाख 490 रुपये ठगी के आरोप में पटना के पुलिसलाइन में पदस्थापित दारोगा देव मोहन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि रघुनाथ पंडित के पुत्र जितेन्द्र पड़ित दारोगा बहाली में पीटी और मेंस की परीक्षा पास चुके थे। वह शारीरिक दक्षता परीक्षा में जाने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान बीते 11 मई 2024 को रघुनाथ पड़ित बेतिया बस स्टैंड में अपने परिचित सोनू कुमार की दुकान पर गए। उस वक्त दारोगा देव मोहन सिंह बेतिया यातायात थाने में पदस्थापित था। वहां पर रघुनाथ पड़ित ने अपने परिचित व्यवसायी सोनू कुमार से बताया कि मेरा बेटा अब फिजिकल का तैयारी कर रहा है। इस पर वहां बैठे दारोगा देव मोहन सिंह ने कहा कि मैं यातायात थाने में पदस्थापित हूं। फिजिकल टेस्ट में आपके पुत्र को छंटने नहीं दूंगा। मेरी पहच...