मधुबनी, मई 2 -- मधुबनी। दारोगा के साथ मारपीट करने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। अभिभावक के साथ बदतमीजी करने से मना करने पर सनकी युवक ने पुलिस अफसर से उलझ गया। पुलिस ऑफिसर नियम कानून का हवाला देते हुए मानवता का दुहाई देते रहे और सनकी युवक उस पर हमले करता रहा। शुक्रवार दोपहर नगर थाना पर यह वाक्य देख वहां लोगों की भीड़ लग गई। इस मामले में पुलिस ने हमलावर माधव झा को गिरफ्तार किया है। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि भच्छी मोहल्ला में दो पक्षों के बीच विवाद होने की सूचना मिली थी। डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामला शांत किया। हंगामा कर रहे माधव झा एवं आलोक झा को थाना लाया गया। पूछताछ के दौरान शराब का गंध आने पर मेडिकल कराया गया तो आलोक झा अल्कोहल पॉजिटिव पाया गया। इसी दौरान माधव झा अपने अभिभावक से थाना पर उलझ गए। ब...