मिर्जापुर, अगस्त 25 -- मझवां, हिन्दुस्तान संवाद। कछवां थाना क्षेत्र के भागीरथपुर गांव में रविवार की रात दारोगा के भतीजे ने फांसी के फंदे पर झूलकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के अनुसार युवक ने किस कारणवश ऐसा कदम उठाया, कुछ पता नहीं चल पाया? कछवां थाना क्षेत्र के भागीरथपुर गांव निवासी प्रवीण कुमार कश्यप एसआई हैं। वह वर्तमान समय में जौनपुर में तैनात हैं। उनका भतीजा 18 वर्षीय किशन पुत्र अनिल कश्यप देर शाम भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो देखा कि किशन के कमरे का दरवाजा खुला था। अंदर गए तो किशन का शव पंखे में रस्सी के सहारे फंदे पर लटक रहा था। परिजनों ने तत्काल फंदे से शव को नीचे उतारा और कछवां पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी ...