हजारीबाग, फरवरी 19 -- दारू, प्रतिनिधि। हज़ारीबाग डीडीसी इशतियाक अहमद ने दारू प्रखंड सभागार में प्रखंडकर्मियों के साथ समीक्षा बैठक किया। इस दौरान योजनाओं के बारे में जानकारी लिया। मनरेगा से चल रहे कुएं, आम बागवानी, टीसीबी, डोभा, अबुआ आवास और 15 वित्त से चल रहें योजनाओं का समीक्षा किया। उन्होंने हर पंचायत में योजना लेकर काम करने को कहा। अधूरा योजना का जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि किसी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इसके बाद इरगा पंचायत में चल रहें योजनाओं में आम बागवनी, अबुआ आवास, लखन ठाकुर का कुआँ, पंचायत भवन में पेबर ब्लॉक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ हारुण रसीद, रिंकू कुमार, आशीष चौरसिया, बीपीओ राजीव आनंद, मनरेगा सहायक अभियंता नीतीश कुमार मेहता, जेई सुनील कुमार मेहता, पंचायत सेवक शिखा कुमारी, रोजगार सेवक दी...