उरई, जनवरी 25 -- कालपी। मौलाना वसीम ने दारूल उलूम गौसिया मजीदिया का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से बात कर शिक्षण व्यवस्था को परखा। मदरसा दारुल उलूम गौसिया मजिदिया में परीक्षा हुई। इसमें परीक्षक के रूप में सुफ़्फ़ा फाउंडेशन के अध्यक्ष हजरत मौलाना वसीम बरकती आए थे। उन्होंने बच्चों से अग्रेजी में सवाल कर शिक्षा को परखा साथ ही हाफिज लोगों की कुरान पढ़वाकर परखा। राज्यपाल से गोल्ड मेडल सम्मानित मौलाना वसीम साहब ने मदरसे की तालीम को देख सराहना कर बच्चों को आगे और भी मेहनत करने का पैगाम दिया। दारुल उलूम के नाज़िम आला हाफिज इरशाद अशरफी ने और प्रिंसिपल मुफ्ती तारिक बरकाती , मुफ्ती तारिक बरकाती, कारी जरीफ, कारी सलीम, हिंदी इंग्लिश टीचर फरहान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...