कौशाम्बी, मई 10 -- दारानगर विद्युत उपकेंद्र के दारानगर व म्योहरा में शनिवार को विजलेंस एवं विद्युत विभाग की की टम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान आठ लोगों के विरुद्ध विद्युत चोरी की एफआईआर दर्ज कराते हुए कई घरों का लोड बढ़ाया और खराब मीटर को मौके पर बदलवाया। टीम की संयुक्त छापेमारी से दोनो गांवों में दिनभर हड़कम्प रहा। शनिवार को विजलेंस टीम प्रभारी जगन्नाथ की अगुवाई में विद्युत उपकेंद्र दारानगर की टीम ने दारानगर व म्योहरा गांव में संयुक्त रूप से छापेमारी किया। इस दौरान टीम द्वारा लगभग 70 घरों व दुकानों की चेकिंग की गई। इस दौरान विद्युत चोरी करते पकड़े जाने पर आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई एवं पांच घर में मीटर लगाए गए। इतना ही नहीं टीम द्वारा आठ घरों की क्षमतावृद्धि करते हुए चार कनेक्शन को घरेलू से कमर्शियल किया गया। जेई राजपथ...