विकासनगर, मई 3 -- ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत दारागाड खड्ड से भलीयार छानी के बीच पुलिया नहीं होने से दो खत के सैकड़ों ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खासकर बरसात के मौसम में खड्ड के उफान पर आने से ग्रामीण अपने खेतों में भी नहीं जा पाते हैं। हर दिन आने वाली परेशानी को देखते हुए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर दारागाड खड्ड पर पुलिया निर्माण की मांग की है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि खत शिलगांव के हरटाड़, छजाड़, अगेठी, भूठ, खत लखौ के सारनी, किस्तूड़, डांडी के ग्रामीणों की छानियां और कृषि भूमि दारागाड खड्ड के दूसरे छोर पर है। छानियों में भी कई ग्रामीण पूर्णकालिक निवास करते हैं। खड्ड पर पुलिया नहीं होने से बरसात और सर्दी के मौसम में इसे पार करना मुश्किल हो जाता है। खेतों में काम करने के साथ ही पशुओं के लिए ...