प्रयागराज, सितम्बर 12 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता। संगमनगरी के वो मोहल्ले जो अपनी पुरानी पहचाने रखते हैं, जहां पहुंचने के बाद खाटी इलाहाबादी होने का ऐहसास होता है, अब उन्हें हेरिटेज(धरोहर) मोहल्ला घोषित किया जाएगा। नगर निगम की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को शासन ने शुक्रवार को सहमति दे दी है। जिसके बाद अब इन मोहल्लों में नए सिरे से सर्वे होगा। जिसमें हेरिटेज मोहल्लों में क्या-क्या किया जा सकता है इस पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जिसे शासन को भेजा जाएगा और इसके बाद आगे शासन इस पर निर्णय लेगा। प्रयागराज की खास पहचान है लोकनाथ। पुराने मोहल्ले में पहुंचने के बाद आज भी पुराना अंदाज, खानपान का अपना तरीका और रहने व बात करने का खाटी इलाहाबादी ढंग, मालवीय नगर की शुद्ध अहियापुरी बोली और महामना मदन मोहन मालवीय का मोहल्ला होने के नाते यहां की भी अप...