हाथरस, जनवरी 16 -- हाथरस। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत जारी ड्राफ्ट मतदाता सूची के आधार पर त्रुटिरहित अंतिम मतदाता सूची तैयार किए जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल वत्स ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत जारी ड्राफ्ट मतदाता सूची में परिलक्षित समस्त कमियों का निस्तारण भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया जाए, जिससे मतदाता सूची को पूर्णतः पारदर्शी, अद्यतन एवं त्रुटिरहित रूप में तैयार किया जा सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से अपेक्षा की कि सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, जिम्मेदारी एवं समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंध...