नई दिल्ली, मई 3 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के दामोदर हॉस्टल सभी छात्रों के लिए मेस सेवाएं बहाल हो गई हैं। इस हॉस्टल में मेस बंद होने और बिल भुगतान में देरी के कारण कुछ छात्रों को भोजन न मिलने की शिकायतों के बाद जेएनयू छात्रसंघ (जेएनयूएसयू) ने वार्डन से मुलाकात कर इस बारे में बातचीत की। छात्रसंघ द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, बातचीत के बाद यह सहमति बनी कि जिन छात्रों को मेस बिल न चुकाने के कारण भोजन नहीं दिया गया, उनसे उस अवधि के भोजन का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके साथ ही मेस सेवाएं जारी रखने को लेकर भी समझौता हुआ है। अब छात्र यदि मेस बिल देर से जमा करने के कारण हुई असुविधा के लिए लिखित स्पष्टीकरण देंगे तो उन्हें नियमित रूप से भोजन मिलता रहेगा और मेस सेवा बंद नहीं की जाएगी। जेएनयूएसयू ने बताया ...