बोकारो, नवम्बर 6 -- चंद्रपुरा। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को हिन्दू धर्मावलंबियों ने चंद्रपुरा क्षेत्र में बहने वाली दामोदर और जमुनिया नदी में सुबह में पवित्र स्नान किया तथा मांदिरों में पूजा अर्चना की। नदियों में काफी भीड़ देखी गई। चंद्रपुरा के लोगों ने झरनाडीह, बुढ़ीडीह पुल, राजाबेड़ा व तेलो के निकट महादेव गाढ़ाघाट पर स्नान किया। चंद्रपुरा के श्री जनन्नाथ मंदिर में इस दिन कई अनुष्ठान हुए। कई घरों में कार्तिक उद्यापन भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...