बेगुसराय, जून 6 -- वीरपुर। भाकपा गेनहरपुर शाखा का 26वां सम्मेलन शुक्रवार बरहारा में आयोजित हुआ। अध्यक्षता जगदीश महतो व इंदु देवी की अध्यक्ष मंडली ने की। प्रतिवेदन शाखा मंत्री राम बहादुर ने प्रस्तुत किया। सम्मेलन में 13 सदस्यीय कार्यकारिणी चुनी गई। सर्वसम्मति से दामोदर महतो शाखा मंत्री और अवधेश महतो सहायक शाखा मंत्री बनाए गए। मौके पर वीरपुर अंचल प्रभारी प्रह्लाद सिंह,पूर्व जिला पार्षद राम विलास महतो,पूर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह,जगदीश महतो आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...