रामगढ़, नवम्बर 23 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। रविवार की सुबह एक 18 वर्षीय युवती ने आत्महत्या की नियत से दामोदर नदी के पुल नीचे छलांग लगा दिया। गिरने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद पुल के आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस पदाधिकारी सुमंत कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवती को रांची रोड स्थित होप हॉस्पिटल भेजवाया। जहां उसका उपचार किया गया। युवती की पहचान रानी बागी निवासी साकेत कुमार सिंह की पुत्री के रूप में हुई है। उपचार के बाद उसकी स्थिति सामान्य बताई गई और उसे घर भेज दिया गया। इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय ने बताया कि रविवार सुबह पुलिस को एक युवती के पुल से कूदने की सूचना मिली थी। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायल युवती क...