रांची, अगस्त 17 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार थाना क्षेत्र के न्यू मंगरदहा बस्ती के पास दामोदर नदी से रविवार को एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष आंकी जा रही है। बताया गया कि दोपहर में कुछ ग्रामीण नहाने के लिए नदी में गए थे, तभी उन्होंने शव को देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत बेंती निवासी मुखिया प्रतिनिधि गणेश भुईया को दी। इसके बाद उन्होंने पिपरवार थाना पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अचानक हुई इस घटना से आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...