रामगढ़, अक्टूबर 6 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। छठ महापर्व अब नजदीक है और श्रद्धालुओं ने तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन जिले के नदी और तालाबों के घाटों की हालत देखकर चिंता बढ़ गई है। इस बार लगातार और अत्यधिक बारिश के कारण जलाशयों का जलस्तर सामान्य से कहीं अधिक है। तालाबों और नदियों में पानी का बहाव तेज है और कई स्थानों पर मिट्टी का कटाव भी हो चुका है। नालियों का गंदा पानी सीधे नदियों में जाने से जल प्रदूषण बढ़ गया है। सबसे अधिक परेशानी उन श्रद्धालुओं को होगी जो परिवार और बच्चों के साथ अर्घ्य देने घाट पर पहुंचते हैं। अभियान की पहली कड़ी में शहर के थाना चौक स्थित दामोदर नदी घाट का हाल सामने आया है, जहां असुरक्षा और गंदगी दोनों बड़ी चुनौती बनी हुई है। समिति का प्रशासन से आग्रह है कि इस वर्ष नाव और सुरक्षा व्यवस्था की जाए। छठ पर्व के अवसर पर नाली के ...