बगहा, सितम्बर 20 -- बैरिया। खिरिया घाट स्थित दामाद के घर में ससुराल के लोगों ने तोड़फोड़ किया। वही दामाद की मां का सोना का चैन ,टीवी आदि कई सामान लूट कर चले गए। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि क्रिया घाट निवासी सत्य प्रकाश के आवेदन पर एफआईआर कार्य कर ली गई है दर्ज एफआईआर में सत्य प्रकाश ने आरोप लगाया है कि उसके क्रिया घाट घर पर सासु सोना देवी, ससुर शिवजी भगत, साला राजू भगत व उसकी पत्नी एकाएक सुबह में आ धमके और तोड़फोड़ की। इस दौरान कुछ सत्य प्रकाश की मां का सोना का चैन, बड़ा टीवी समेत कई सामान लूट लिए। आरोपियों ने जाते-जाते कई तरह की धमकियां दिए हैं। जिससे उनके घर के लोगों में दहशत फैल गया है। पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अनुसंधानकर्ता रिया जायसवाल ने बताया कि पति और पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। इसको...