गंगापार, नवम्बर 17 -- कौंधियारा क्षेत्र में ससुराल पहुंचे विजय कुमार पर अचानक कहर टूट पड़ा। पीड़ित ने थाने में दी तहरीर में बताया कि रविवार रात उसे पत्नी के फोन पर धौनेहा गांव, चित्रकूट बुलाया गया था। लेकिन वहां पहुंचते ही ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे घेर लिया। आरोप है कि परिवार के कई सदस्यों और दो अज्ञात लोगों ने मिलकर उसे गालियां देते हुए लात-घूंसों व डंडों से बेरहमी से पीटा। विजय का कहना है कि मारपीट के दौरान उसके पास रखे 20 हजार रुपये भी छीन लिए गए। पीड़ित ने बताया कि काफी समय से ससुराल पक्ष विवाद कर रहा था, लेकिन इस बार स्थिति बेहद गंभीर हो गई। थाना प्रभारी कौंधियारा कुलदीप शर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है और प्राथमिक जानकारी के अनुसार मामला बरगढ़ थाने का है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...