सीतामढ़ी, फरवरी 25 -- बिस्फी। भैरवा स्थित उगना महादेव मंदिर के दान पेटी का ताला काट हजारों रूपये की दान की राशि चोरी कर ली गई है। चोरों ने सबसे पहले मंदिर के मुख्य गेट के ग्रिल का ताला काट मंदिर में घुसे। फिर मंदिर के भीतर रखे दान पत्र के ताले को काट कर भक्तों द्वारा दान दिये राशि को ले उड़े। बिस्फी एसएचओ अविनाश कुमार मौके पर पहुंच कर छानबीन की। भैरवा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने तीस से चालीस हजार रूपये दान की राशि चोरी होने की बात बतायी है। एसएचओ बिस्फी ने बताया कि अभी तक आवेदन नहीं मिला है। आवेदन के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...