मऊ, मई 28 -- दोहरीघाट। क्षेत्र में ज्येष्ठ मास के बड़े मंगल पर लोगों ने दान-पुण्य कर श्री हनुमानजी महाराज का आशीर्वाद लिया। जगह-जगह आयोजित हुए भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं, तमाम जगहों पर भक्तों ने श्रद्धालुओं के लिए शरबत आदि की व्यवस्था कर रखी थी, जिसे पीने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। नगर के रामघाट स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर, रोडवेज हनुमान मंदिर, गोंठा हनुमान गढ़ी, फरसराखुर्द, करौली, शाहपुर, नईबाजार आदि जगहों पर भक्तों ने भंडारे का आयोजन किया। सुबह भक्तों ने घरों और मंदिरों में हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड पाठ किया, जिसके बाद जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...