दरभंगा, जुलाई 12 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। श्री श्री 1008 बाबा कुशेश्वरनाथ महादेव मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ शशांक राज के निर्देश पर मंदिर परिसर के दान पात्रों को खोला गया। उससे लगभग साढ़े तीन लाख की राशि प्राप्त हुई है। जानकारी के अनुसार अध्यक्ष श्री राज के आदेश पर कर्मचारियों और समिति पदाधिकारी की उपस्थिति में दान पात्रों को खोला गया। इसमें तीन लाख 46 हजार 191 रुपये प्राप्त हुए। समिति के लेखापाल रामबली राय ने बताया कि कोषाध्यक्ष कविता कुमारी, सचिव गोपाल नारायण चौधरी, सदस्य मणिकांत झा, राजस्व कर्मचारी अजय कुमार, मुकेश कुमार, किसान मित्र महेश दास, राधाकान्त राय एवं सुरेश पासवान की देखरेख में दान राशियों की गिनती की गई। इस राशि को मंदिर के बैंक खाते जमा करवाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...