बलिया, जून 27 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत के वार्ड नम्बर एक में आजादी के बाद पहली बार दलित बस्ती में जाने के लिए सीसी सड़क व आरसीसी नाली का निर्माण लगभग अस्सी लाख की लागत से होगा। चेयरमैन सुनील कुमार सिंह बब्लू ने गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच इसके लिए भूमिपूजन किया। इसके साथ ही निर्माण कार्य भी शुरू हो गया। वर्षों से दलित बस्ती में जाने के लिए सड़क नहीं थी। इससे लगभग दो हजार की आबादी पगडंडियों के रास्ते ही बस्ती में आवागमन करती है। चेयरमैन ने बताया कि वार्ड में सड़क निर्माण का हमने वादा किया था। अब वह पूरा हो रहा है। बताया कि 12 फीट चौड़ी सीसी सड़क के साथ ही आरसीसी कवर्ड नाली का निर्माण भी कराया जाएगा। खास बात यह कि नगर के वार्ड नम्बर दस निवासी वीरेंद्र सिंह पट्टाभी ने लगभग पचास लाख रुपए की अपनी निजी भूमि सड़क निर्माण...