पूर्णिया, जनवरी 15 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार की सुबह से ही जलालगढ़ बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ देखी गई। पर्व को लेकर दही, दूध, चूड़ा, तिलकुट और प्रसाद सामग्री की दुकानों पर खासा दबाव रहा। विशेष रूप से सुधा दूध और दही की दुकानों पर लंबी कतारें लगी रहीं। दूध की गाड़ी देर से पहुंचने के कारण कई उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय पंडितों के अनुसार जलालगढ़ क्षेत्र में मिथिला मत के मानने वालों ने बुधवार को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जबकि बनारसी मत के अनुसार गुरुवार को संक्रांति मनाई जाएगी। पंडितों ने बताया कि इस वर्ष एकादशी तिथि के कारण पर्व और दान दो अलग-अलग दिनों में किया जा रहा है। पंडितों के अनुसार 14 जनवरी को संक्रांति का पूजन श्रेष्ठ माना गया है जबकि खिचड़ी का दान 15 जनवरी को करना शास्त्र...