रांची, मई 15 -- खूंटी। दानी पब्लिक स्कूल, खूंटी के तीन विद्यार्थियों ने सीबीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। मैट्रिक की परीक्षा में सुनील कुमार ने 87.8%, मेघा कंडीर ने 87.6% और करन सिंह ने 80% अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय के प्राचार्य मनीष कुमार तिवारी, शिक्षिका चंदेश्वरी कुमारी और अन्य शिक्षकों ने इन छात्रों को उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की मेहनत, अभिभावकों के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...