बलिया, दिसम्बर 7 -- बेल्थरारोड। नगर स्थित जीएमएएम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मो. मोबीन ने बताया कि 13 से 17 दिसंबर तक स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के खेल मैदान पर 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता (अंडर-17) का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश से कुल 37 बालक व बालिकाएं शामिल होंगी। राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान उत्तर प्रदेश के प्राचार्य डॉ भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान अयोध्या की ओर से एक पत्र में राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिताओं में सेवाएं दे चुके दानिश मोहसीन की एथलेटिक्स कोच नियुक्ति होने का जिक्र किया गया है। प्रधानाचार्य मो. मोबीन के साथ सभी शिक्षक व कर्मचारियों ने दानिश मोहसिन को बधाई दी है। उम्मीद जताई है कि दानिश के नेतृत्व में एथलेटिक्स टीम के खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन करेंग...