भागलपुर, अगस्त 27 -- बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 महंत स्थान चौक से 500 मीटर आगे सोमवार की देर रात लगभग एक बजकर तीस मिनट पर ट्रक असंतुलित होकर गड्ढे में पलट गया। जिसमें ट्रक चालक और उपचालक बाल-बाल बचे। बताया गया है कि ट्रक महाराष्ट्र से मुर्गा का दाना लेकर मालदा जा रहा था। बताया कि ट्रक तेज रफ्तार में था, और ड्राइवर को झपकी आ गई थी। बिहपुर थानाध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...