पटना, अगस्त 31 -- दानापुर यार्ड में शनिवार की सुबह सेंटिंग के दौरान एक बोगी पटरी से उतर गई। हालांकि इस घटना में किसी तरह के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार, ट्रेन के इंजन से सटे बोगी का चक्का पटरी से उतर गया। चालक ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत ब्रेक लगा ट्रेन को रोक लिया। इसके बाद लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद रेलकर्मी ट्रेन को दोबारा पटरी पर चढ़ाने में सफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही दानापुर मंडल के डीआरएम सहित कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। हालांकि रेल प्रशासन द्वारा घटना के संबंध के आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई। सूत्रों ने बताया कि डिरेल होने वाली ट्रेन नियमित परिचालन वाली नहीं थी। यह अतिरिक्त ट्रेन थी, जिसे आवश्यकता पड़ने पर चलाया जाता है। घटना से ना ही कोई परिचालन बाधित हुआ और ना ही किस...