पटना, दिसम्बर 18 -- दानापुर छावनी परिषद प्रशासन ने वेडिंग जोन के फुटपाथी दुकानदारों को जगह देने की कवायद तेज कर दी। बुधवार को करीब 40 दुकानदारों को दुकान आवंटित किया गया है। छावनी प्रशासन की ओर से डायना सिनेमा के सामने,पेट्रोल पंप के पीछे बस पड़ाव पर आदि जगह पर गुमटीनुमा दुकान आवंटित किया गया है। इस संबंध में छावनी परिषद के प्रधान लिपिक मोहम्मद फिरोज ने बताया कि दो वर्ष पहले सर्वे के आधार पर दुकानदारों को चिन्हित किया गया था। जिसके आधार पर दुकान आवंटित किया जा रहा है। अतिक्रमण मुक्त व स्वच्छ बनाने के लिए वेडिंग जोन के तहत 105 दुकान बनाये गये है। फिलहाल सर्वे में चयनित 40 दुकानदारों को आवंटित का पर्चा सौंपा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...