पटना, नवम्बर 29 -- दानापुर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित कॉलनी मोड़ के पास गुरुवार की रात चोरों ने एक सैलून का ताला काटकर 50 हजार नकदी समेत पौने दो लाख का सामान चोरी कर ली। दुकान में लगे सीसीटीवी और डीबीआर भी उखाड़कर ले भागे। शुक्रवार को सुबह दुकान खोलने कर्मी पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई। दुकान की मालकिन ऋतु चौधरी ने दानापुर थाने में लिखित शिकायत की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। मोबाइल चोरी में दो और गिरफ्तार : रूपसपुर पुलिस ने मोबाइल चोरी मामले में फरार चल रहे दो और बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपितों में शंकर कुमार व ताउआब आलम शामिल हैं। इस मामले में पहले भी तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। रूपसपुर के रुकनपुरा में 27 जुलाई को एक मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर चोरी हुई थी। छानबीन के बाद प...